सामुदायिक सूचना केन्द्र
सामुदायिक सूचना केन्द्र एक पर्सनल कम्प्यूटर पर आधारित नागरिक बूथ है जो नागरिकों पर केन्द्रित सेवाओं, ई-प्रशासन, ई-अध्ययन एवं ई-कॉमर्स की सुविधा प्रदान करताहै। राज्य के 134 में से प्रत्येक खंड में 1 सामुदायिक सूचना केन्द्र है जिस पर निम्नलिखित जानकारी एवं सेवाएँ उपलब्ध है:
- कृषि विपणन
- त्रासदी प्रबन्धन
- रोज़गार की सम्भावनाएँ
- जन-स्वास्थ्य
- सामाजिक-आर्थिक डाटाबेस
- कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम
- नागरिक केन्द्रित सेवाएँ
- टेण्डर सूचनाएँ
- ई-रोज़गार सूचनाएँ
- दूरस्थ स्थानों पर समाचार पत्र की इलेक्ट्रॉनिक वितरण
- शिकायतों का निवारण इत्यादि
देंखे-समुदायिक सूचना केंद्र के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए।
रोज़गार कार्यालय की ऑनलाइन जानकारी
उपलब्ध सेवाएं:
- नौकरी तलाश रहे उम्मीदवारों का पंजीकरण
- रोज़गार बाज़ार सूचना डाटा
- व्यावसायिक मार्गदर्शन एवं रोजगार सलाह
- विभिन्न निजी क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों का प्रायोजन
- रक्षा सेवाओं में विशेष भर्ती अभियान
- स्व-रोज़गार योजना पर जानकारी
- प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग/ मार्गदर्शन
- रोज़गार कार्यालय में पंजीकरण
देंखे
रोज़गार कार्यालय की ज़्यादा जानकारी के लिए।
मोटरवाहन की ऑनलाइन जानकारी
उपलब्ध सेवाएं:
- आवेदन पत्र
- कर आकलन
- पंजीकरण स्थिति की खोज
- लाइसेंस के लिए दिए गए आवेदन की स्थिति
- दूरियों का चार्ट
- ड्राइविंग स्कूलों की सूची
देंखे
मोटरवाहन की ऑनलाइन जानकारीके बारे में ज्यादा जानने के लिए।
फॉर्म्स तथा सेवाओं की प्रक्रिया संबंधी जानकारी
जम्मू कश्मीर के निम्न विभागों द्वारा सार्ववजनिक योजनाओं/ सेवाओं से जुड़ी जानकारी प्राप्त की जा सकती है:
- उपभोक्ता मामले एवं सार्वजनिक वितरण, रोज़गार, समाज कल्याण एवं यातायात विभाग
- कोई भी व्यक्ति इनमें से कोई भी विभाग चुनकर, उपलब्ध सेवाओं का लाभ लेने के लिए प्रक्रियाएं देख सकता हैं तथा आवश्यक फॉर्म्स एवं चेक लिस्ट्स डाउनलोड कर सकता है।
देंखे फॉर्म्स के बारे में ज्यादा जानने के लिए।
जम्मू और कश्मीर में प्रदान की जा रही अन्य ई-शासन सेवाओं का जानने के लिए देखें-
http://www.negp.gov.in/service/finalservices.php?st=-2:10&cat=-2:1:2:3
स्त्रोत
संबंधित संसाधन
Last Modified : 2/21/2020
0 ratings and 0 comments
Roll over stars then click to rate.
© C–DAC.All content appearing on the vikaspedia portal is through collaborative effort of vikaspedia and its partners.We encourage you to use and share the content in a respectful and fair manner. Please leave all source links intact and adhere to applicable copyright and intellectual property guidelines and laws.