অসমীয়া   বাংলা   बोड़ो   डोगरी   ગુજરાતી   ಕನ್ನಡ   كأشُر   कोंकणी   संथाली   মনিপুরি   नेपाली   ଓରିୟା   ਪੰਜਾਬੀ   संस्कृत   தமிழ்  తెలుగు   ردو

भारतीय स्टेट बैंक

स्‍टेट बैंक फ्रीडम – आपका मोबाइल आपका बैंक

घर से दूर रहकर भी आप अपने खाते के शेष (बैलेंस) की पूछताछ कर सकते हैं और/ अथवा अपने प्रियजनों को धन भेज सकते हैं अथवा किसी भी समय 24X7 बिलों का भुगतान कर सकते हैं। स्‍टेट बैंक फ्रीडम सुविधाजनक, सरल, सुरक्षित, कभी भी और कहीं भी बैंकिंग की सेवा प्रदान करता है ।
1. ऐप्‍लिकेशन/वायरलेस ऐप्‍लिकेान प्रोटोकॉल (WAP) पर मोबाइल बैंकिंग सेवा
यह सेवा जावा-युक्‍त /एंडरॉयड मोबाइल फोन (जीपीआरएस सहित अथवा रहित) पर उपलब्‍ध है जहॉं यूज़र को अपने मोबाइल हैंडसेट पर ऐप्‍लिकेशन डाउनलोड करना आवश्‍यक है । सेवा को जीपीआरएस कनेक्‍शन सहित सभी फोनों (जावा युक्‍त/जावा रहित) पर वेप (WAP) के माध्‍यम से भी प्राप्‍त किया जा सकता है ।
इसमें निम्‍नलिखित सेवाएं उपलब्ध हैं :

  • निधि अंतरण (बैंक के भीतर और बाहर )
  • अंतरबैंक मोबाइल भुगतान सेवाएं (आईएमपीएस) : और अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्‍लिक करें ।
  • पूछताछ सेवाएं (शेष पूछताछ/लघु खाता विवरणी)
  • चैक बुक अनुरोध
  • डिमैट पूछताछ सेवा
  • बिलों का भुगतान (उपयोगिता बिल, क्रेडिट कार्ड्स, बीमा प्रीमियम), दान, अंशदान ।
  • मोबाइल टॉप अप
  • एम कॉमर्स( टाटा स्‍काई ,बिग टीवी, सन डायरेक्‍ट, डिश टीवी, डिजिटल टीवी का टॉप अप और विडियोकॉन डी2एच कनेक्‍शन, एसबीआई लाइफ इंश्‍योरेंस प्रीमिमय)

बैंकिग सेवा की विशेषताएँ

एसबीआई मोबाइल बैंकिंग सेवा की विशेषताएँ

  • मोबाइल बैंकिंग सेवा उपयोग के लिए ग्राहकों को बैंक में पंजीकरण करवाना होता है,
  • मोबाइल बैंकिंग के जरिए रोजाना लेन-देन के लिए अधिकतम 5 हजार रुपये हस्तांतरित की जा सकती है जबकि बिल/व्‍यापारियों को 10 हजार रुपये तक का भुगतकान किया जा सकेगा। इस तरह प्रति माह अधिकतम 30 हजार रुपये तक का लेनदेन किया जा सकेगा,
  • यह सेवा निःशुल्‍क है परंतु ग्राहकों को एस.एम.एस/जीपीआरएस कनेक्टिविटी संबंधी शुल्‍क का वहन स्वयं करना होगा।

प्राप्त करने के चैनल

मोबाइल बैंकिंग सेवा को निम्नलिखित चैनलों के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है:

आवेदन (एसएमएस या जीपीआरएस):

यह सेवा जावा सक्षम/एंड्रॉयड/ब्लैकबेरी फोन((जीपीआरएस के साथ या बिना) पर उपलब्ध है। के बिना उपयोगकर्ता और जहां iPhone के मामले में मोबाइल हैंडसेट पर एप्लीकेशन डाउनलोड करना आवश्यक है। एसएमएस / जीपीआरएस संचार को एक माध्यम के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

वायरलेस एप्लीकेशन प्रोटोकॉल (WAP):

इस सेवा वैप के माध्यम से सभी जीपीआरएस सक्षम फोन पर इस लिंक से एसबीआईऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है।

एसएमएस:

एसएमएस के रूप में कीवर्ड को भेजकर सक्रिय करना । एसएमएस के फॉर्मेट की सूची के लिए यहां क्लिक करें।

यूएसएसडी:

डायल करें * 595 # मेन्यू को  हैंडसेट पर प्रदर्शित करने के लिए

पंजीकरण की प्रक्रिया


चरण 1: एसएमएस MBSREG इस नंबर 9223440000 पर भेजें। यूजर आईडी, डिफ़ॉल्ट MPIN  लिंक और  आवेदन डाउनलोड करने के लिए
चरण 2:  प्राप्त लिंक से स्टेट बैंक ऑफ फ्रीडम एप्लीकेशन को डाउनलोड करें। चैनल का पसंदीदा मोड आवेदन या ब्राउज आधारित है मोबाइल पर पर देंखे ऑनलाइनएसबीआई या पीसी में डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें।
चरण 3: पसंदीदा मोड के आधार पर एप्लीकेशन/वैप/या एसएमएस  भेजकर  डिफ़ॉल्ट MPIN को बदल दें।
4: स्टेट बैंक एटीएम या शाखा पर जाकर तुरंत पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें।

विकल्प 1: किसी भी स्टेट बैंक एटीएम पर स्टेट बैंक एटीएम-कम-डेबिट कार्ड का उपयोग कर सक्रिय करें। 'मोबाइल पंजीकरण> मोबाइल बैंकिंग पंजीकरण> पंजीकरण' चुनें और पहले से ही बैंक के साथ पंजीकृत 10 अंकों के मोबाइल नंबर को दर्ज करें।
विकल्प 2: तत्काल सक्रिय करने के लिए गृह शाखा में पंजीकरण फार्म जमा करें देंखे - ऑनलाइन एसबीआई

एसबीआई मोबाइल बैकिंग सेवा के बारे में अधिक जानकारी हेतु यहाँ क्लिक करें।
स्त्रोत - भारतीय स्टेट बैंक

Last Modified : 4/18/2023



© C–DAC.All content appearing on the vikaspedia portal is through collaborative effort of vikaspedia and its partners.We encourage you to use and share the content in a respectful and fair manner. Please leave all source links intact and adhere to applicable copyright and intellectual property guidelines and laws.
English to Hindi Transliterate