बहुत से पाठक अभी भी ईमेल से या पोस्टों पर कमेंट कर पूछते हैं कि लिनक्स में हिंदी यूनिकोड टाइपिंग के लिए क्या-क्या विकल्प है और इसकी सेटिंग कैसे की जाती है। लिनक्स में खूबी यह है कि यदि आप सही संस्करण उपयोग में लेंगे तो आपको बाई-डिफ़ॉल्ट हिंदी की तमाम सुविधा मय कुंजीपट के मिलती है। हिंदी कुंजीपट भी रेमिंगटन, इनस्क्रिप्ट, टाइपराइटर, फ़ोनेटिक आदि 10 भिन्न प्रकार के, जिनमें कोई न कोई आपके काम का हो सकता है।
हिंदी के लिहाज से फेडोरा लिनक्स सर्वोत्तम है। वह इसलिए, कि रेडहैट के पुणे स्थित भारतीय भाषाई स्थानीयकरण की पूर्ण समर्पित टीम इसके डिफ़ॉल्ट संस्करण को आमतौर पर पूर्णतः हिंदी समर्थन युक्त बनाए रखने में लगातार प्रयासरत रहती है। फेडोरा लिनक्स को हिंदी में काम करने हेतु सेट करना बेहद आसान है। आइए, देखते हैं कि कैसे –
http://fedoraproject.org/en/get-fedora#formats
आप चाहें तो फेडोरा को इंस्टालेशन के समय ही हिंदी भाषा में कर सकते हैं, इस स्थिति में आपको हिंदी भाषा के लिए किसी भी तरह की अतिरिक्त सेटिंग की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। परंतु यदि आपने अंग्रेजी भाषाई वातावरण में इंस्टाल किया है या फिर लाइव डीवीडी के जरिए फेडोरा चला रहे हैं तो आपको कुछ सेटिंग करनी होगी जो आसान हैं। निम्न स्क्रीनशॉट से यह स्पष्ट हो जाता है –
एक्टिविटीज़ सूची में जाएं और सेटिंग पर क्लिक करें।
एक्टिविटीज़ सूची में जाएं और सेटिंग पर क्लिक करें-
रीजन व लैंगुएज (झंडा आइकन) पर क्लिक करें. निम्न विंडो खुलेगा –
लैंगुएज पर क्लिक करें. आपको निम्न विंडो दिखेगा जिसमें विविध भाषाएं होंगी. हो सकता है कि हिंदी दिखाई न दे। कोई बात नहीं. सबसे नीचे तीन खड़ी बिंदुओं पर क्लिक करें तो सर्च विंडो खुलेगा।
सर्च विंडो में Hindi टाइप करें. आप देखेंगे कि आपके hin टाइप करते ही हिंदी का विकल्प दिखने लगेगा। हिंदी को चुनें और Done पर क्लिक करें –
आपसे लाग आउट होकर फिर से लॉगइन करने के लिए पूछा जाएगा. अब फिर आरंभ करें पर क्लिक करें –
फिर से चालू होने पर आपका वातावरण हिंदीमय हो जाएगा। परंतु रुकिए, अभी आपने आवश्यक हिंदी कुंजीपट को लागू नहीं किया है. (हिंदी कुंजी पट आप अंग्रेज़ी वातावरण में भी लागू कर सकते हैं, इसके लिए हिंदी वातावरण होना आवश्यक नहीं है) हिंदी कुंजीपट लागू करने के लिए इनपुट सोर्स (इनपुट स्रोत) के + चिह्न पर क्लिक करें. आपको निम्न विंडो दिखेगा –
यदि हिंदी न दिखाई दे तो सबसे नीचे के तीन खड़े बिंदु को क्लिक करने पर अन्य कुंजीपट के विकल्प आते हैं जिनमें ऊपर नीचे जाकर हिंदी खोजें. हिंदी पर क्लिक कर जोड़ें पर क्लिक करें। आप देखेंगे कि हिंदी के लिए ढेर सारे तमाम विकल्प हैं – फ़ोनेटिक, आईट्रांस, रेमिंगटन, इनस्क्रिप्ट 1 तथा 2 आदि
वांछित कुंजीपट चुनें और जोड़ें पर क्लिक करें. आपको अंग्रेजी यूएस कुंजीपट जोड़ने की आवश्यकता कुछ मामलों में पड़ सकती है. हिंदी कुजीपट जुड़ जाने के बाद यह ऊपरी दाएं कोने में माउस से टॉगल योग्य बटन के रूप में उपलब्ध हो जाता है जिसके लिए आप कोई शॉर्टकट कुंजी भी सेट कर सकते हैं।
हिंदी लागू करते समय आपसे पूछा जा सकता है कि क्या आप फ़ोल्डरों के नाम भी हिंदी में रखना चाहते हैं?आप चाहें तो उस विकल्प का चुनाव कर सकते हैं-
आपका ‘होम’ अब ‘घर’ हो गया है. यानी फेडोरा लिनक्स - मय हिंदी कुंजीपट के, पूरा हिंदीमय हो गया है –
स्त्रोत-
छींटे और बौछारें- रविरतलामी ब्लॉग
Last Modified : 2/21/2020
इस पृष्ठ में सीएससी के माध्यम से राष्ट्रीय कैरियर ...
इस पृष्ठ में वीएलई के लिए बेसिक कम्प्यूटर कोर्स (ब...
इस पृष्ठ में वीएलई मनजीत कौर की सफल कहानी है I
इस पृष्ठ में सीएससी के माध्यम से आई-स्कॉलर सेवा की...