धन की बचत की शुरुआत करने में कभी देर नहीं मानी जाती है। एक बार आपको बचत की आदत पड़ जाए तो आप अपनी वित्तीय सुरक्षा की मज़बूत नींव बनाने के रास्ते पर हैं और यह नियोजित व अनियोजित व्यय दोनों के लिए सर्वश्रेष्ठ तरीका भी है।
एक बचत खाता चुनते समय कुछ ऐसी बातें हैं जो आप दिमाग में रखना चाहेंगे। पहली, आपकी शेषराशि में वृद्धि आपके द्वारा जमा राशि के साथ-साथ आपके द्वारा अर्जित ब्याज से होती है। कभी-कभी इस ब्याज को लाभदर या वार्षिक प्रतिशत प्राप्ति कहा जाता है। साथ ही, यह सुनिश्चित करें कि न्यूनतम शेषराशि या धन निकासी की सीमा पर सम्भावित रूप से लागू होने वाले किसी भी शुल्क के प्रति आप सचेत हैं।
एक बार आप अपना धन जमा करना शुरु कर दें, उसके बाद जमा, निकासी व स्थानांतरण पर नज़र बनाए रखना सुनिश्चित करें ताकि आपको अप्रत्याशित सेवा शुल्क न देना पडे। वास्तव में, यदि आप अपने चेकिंग और बचत को एक संयुक्त स्टेआटमेंट में जोडें तो आपको यह देखना आसान होगा कि आपके दोनों खातों में कितना धन बाकी है। आप अप्रत्याशित खर्चों के लिए अतिरिक्त धन इकट्ठा कर लें, उसके बाद सम्भव है कि विशेष खरीदारियों के लिए आप अलग बचत खाता शुरू करने का विचार करें।
बचत खाता आपको धन सुरक्षित रूप से रखने की अनुमति देता है। यह खाताधारकों में बचत करने की आदत को भी बढावा देता है। आप ऐसे खाते बैंक या पोस्ट ऑफिस में खोलकर जमा धन पर ब्याज कमा सकते हैं।
सभी भारतीय, अविभाजित हिन्दू परिवार, ट्रस्ट, परिषद, सोसायटियां एवं क्लब एक बचत खाता खोलने के पात्र हैं। यहां तक कि नाबालिग व्यक्ति भी बचत खाता खोल सकता है लेकिन केवल अपने अभिभावक के साथ।
विभिन्न बैंक एवं पोस्ट ऑफिस न्यूनतम रु।500 से रु।5000 की जमाराशि की मांग करते हैं। अधिकतर, राष्ट्रीयकृत बैंकों में कम न्यूनतम जमा राशि की आवश्यकता होती है।
आप जिस बैंक में खाता खोलना चाह्ते हैं, उसके लिए ऑनलाइन आवेदन करें या ग्राहक सेवा को फोन करें या स्थानीय व्यवसाय अभिकर्ता अथवा व्यवसाय सहजकर्ता से सम्पर्क करें। आप व्यक्तिगत रूप से भी बैंक जा सकते हैं और आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
बचत खाते पर ब्याज दर हर बैंक में अलग होती है, जिसकी सीमा 3 से 4 प्रतिशत प्रतिवर्ष होती है। आपके बचत खाते की शेष राशि पर अर्जित ब्याज आपके खाते में अर्धवार्षिक आधार पर डाल दिया जाता है – सितम्बर तथा मार्च में।
18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति बचत खाता खोलने के लिए सह-आवेदक होना चाहिए। आप पैसा चेक, एटीएम कार्ड आदि के ज़रिए निकाल सकते हैं। कुछ बैंक इंटरनेट बैंकिंग का विकल्प प्रदान करते हैं जो आपको ऑनलाइन पैसा स्थानांतरित करने की सुविधा देता है। इसके अलावा फोन बैंकिंग की सुविधा भी है।
स्त्रोत : पोर्टल विषय सामग्री टीम
Last Modified : 2/15/2023
इस लेख में ऋण जोखिम प्रंबध की जानकारी दी गई है।
इस लेख में इक्विटी एंव जोखिम पूंजी सहायता की जानका...
इस लेख में अप्रत्यक्ष ऋण की जानकारी दी गई है।
इस लेख में अल्प वित्त संस्थाओं को सावधि ऋण की जानक...