आम लोगों के लिए सूचना का अधिकार 12 अक्तूबर से देश भर में लागू हो गया है| इस अधिकार के तहत कोई भी व्यक्ति सरकार व सरकारी संस्थाओं से सूचना पा सकता है| सूचना का अधिकार एक्ट 2005 के तहत ऐसी गैर सरकारी संस्थाएँ (एनजीओ) भी आएगी, जिन्हें सरकार से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से वित्तीय सहायता मिलती है| देश की सिक्यूरिटी, इंटेलिजेंस एंजेसीज, वैज्ञानिक व आर्थिक हित से जुडी सूचनाएं इसके दायरे से नहीं आती| अधिनियम में सूचना की परिभाषा इस रूप में दी गयी है-
किसी भी रूप में कोई ऐसी सामग्री जिसके अंतर्गत अभिलेख, दस्तावेज, ज्ञापन, ई-मेल, मत, सलाह, प्रेस विज्ञप्ति, परिपत्र, आदेश, लॉगबुक, संविदा (टेंडर), रिपोर्ट, कागजात, नमूने, मॉडल, आंकड़ों से संबद्ध सामग्री जिसमें इलेक्ट्रॉनिक रूप से आधारित अभिलेख भी सम्मिलित हैं, सूचना है| सरकार ऐसी सूचना देने से इंकार कर सकता है जिसके प्रकाशन को किसी न्यायालय या अधिकरण द्वारा निषिद्ध किया गया हो, ऐसी सूचना जिसे देने से संसद या विधानमंडल का विशेषधिकार भंग होता हो, व वाणिज्यिक विश्वास, पारंपरिक गोपनीयताया बौद्धिकसंपदा से सम्बन्धित ऐसी सूचनाएं जिसके प्रगटीकरण से किसी तीसरे पक्ष की प्रतियोगी स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ें| किसी भी व्यक्ति को सूचना पाने के लिए लिखित रूप में आवेदन देने होंगे| ऐसी इलेक्ट्रॉनिक साधनों सीडी आदि के माध्यम से भी किया जा सकता है| आवेदन के साथ राज्य सरकार द्वारा सूचना देने के लिए तय शुल्क दस रूपये जमा करने होगे, जिसकी रसीद दी जाएगी| अधिनियम में या प्रावधान है कि किसी व्यक्ति के जीवन या स्वंत्रता से जुड़ें मामलों के तहत सूचना सरकार को 48 घंटे के अन्दर उपलब्ध करानी होगी\ सामान्य मामलों में या अवधि एक माह (30 दिन) है| किसी सूचना अधिकारी द्वारा नही लेने, सुचना नहीं देने, सूचना को तोड़-मरोड़कर पेश करने व अधूरी सूचना देने की बात लोक सूचना को तोड़-मरोड़कर पेश करने व अधूरी सूचना देने की बात लोक सूचना अधिकारी की जाँच में साबित हो जाने के बाद सम्बन्धित अधिकारी को 250 रूपये प्रति दिन के हिसाब से दंड देना होगा| यह शुल्क आवेदन स्वीकार करने या सम्बन्धित व्यक्ति को सूचना मिल जाने तक देय होगा| जुर्माने के अधिकतम रकम 25 हजार रूपये होगी|
सूचना का अधिकार 2005 में भी कुछ सूचनाओं को गोपनीयता के दायरे में रखा गया है| अधिनियम में निहित प्रावधानों के तहत राज्य सरकार इन सूचनाओं को देने के लिए बाध्य नहीं है
सरकार निम्न लिखित सूचनाएं नही दे सकती है:
स्रोत:- सूचना का अधिकार विधेयक, 2005, जेवियर समाज सेवा संस्थान, राँची|
Last Modified : 2/21/2020
इस पृष्ठ में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के अ...
इस पृष्ठ में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के अ...
इस पृष्ठ में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के ...
इस पृष्ठ में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के अ...